Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

मुरमा में क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह का आयोजन, चियांकी की टीम बनी विजेता

प्रेम पाठक/सतबरवा

सतबरवा : बुधवार को मलय डैम स्थित मुरमा के मैदान में मास्टर इलेवन क्रिकेट क्लब मुरमा द्वारा आयोजित नॉकआउट कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 के फाइनल मैच का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा पलामू के जिलाध्यक्ष ज्योति पांडेय, जिला महामंत्री विपुल गुप्ता, जिलामंत्री विकास तिवारी, जिला परिषद सदस्या चिन्ता देवी एवं मण्डल अध्यक्ष विजय पाठक ने संयुक्त रूप से किया।

मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि ने फाइनल मैच HAAC 11 चियांकी एवं बादल 11 घोरही पोलपोल के टीम के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद टॉस करके फाइनल मैच का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ज्योति पांडेय ने कहा कि खेल का जीवन में अहम स्थान है, खेल का शारीरिक विकास के साथ – साथ बौद्धिक विकास में भी विशेष महत्व है। युवाओं को इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के विजेता हैक इलेवन, चियांकी को दस हजार नगद एवं शील्ड तथा उपविजेता बादल 11 घोरही, पोलपोल को छः हजार नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था।

मौके पर मण्डल महामंत्री चंचल यादव, युवा मोर्चा मण्डल महामंत्री गुड्डू सिंह, अरविंद सिंह, उपाध्यक्ष अनुज चन्द्रवंशी, शिव पूजन सिंह, वकील सिंह, अशोक सिंह, कुंजबिहारी सिंह, गौतम सिंह, श्रवण सिंह, राजू सिंह सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *