Breaking :
||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख||चतरा: पुलिस ने किया नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार||नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगाने की बात महज अफवाह

बालूभांग में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड अंतर्गत बालूभांग पंचायत सचिवालय परिसर में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।

कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ सह सीओ प्रतिमा कुमारी, मुखिया उर्मिला देवी व राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि रीगन कुमार व जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश गंझू ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में इस तरह का आयोजन कर ग्रामीणों को भी सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी व लाभ मिल सके। बीडीओ प्रतिमा ने कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों से कही की विभिन्न विभागों के स्टॉल लगे है आप आवेदन दे। कोई भी परेशानी हो आवेदन देने में तो स्टॉल में बैठे कर्मी से पूछकर सहयोग प्राप्त कर सकते है। कार्यशाला में बीडीओ ने कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी।

कार्यशाला में जेएसएलपीएस की ओर से कई स्वंय सहायता समूह को प्रथम व द्वितीय लिंकेज के आठ लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया। साथ ही उपस्थिति पंजी दो, साधरण पुस्तक एक, व्यक्तिगत पासबुक एगारह, बीमा फॉर्म तीस व ऋण के दो फॉर्म भी वितरण किया गया।

पीएम आवास के पंद्रह, मनरेगा के जॉब कार्ड के लिए सात, कूप के बीस, तालाब के दस, अंचल स्टॉल में वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के कूल 103, राजस्व सम्बंधित केसीसी का दो, ऑन लाइन रशीद निर्गत का पांच, आवसीय का दो, जाति का दो, कृषि से सम्बंधित दो, पशुपालन में बतख, सुकर व मुर्गी के लिए आठ, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिद्यालय में शौचालय निर्माण के चार व व्यक्तिगत दो, बाल विकास परियोजना के दो तथा हेरनहोपा के अमानत नदी में पुल बनाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुए है।

इधर कार्यशाला में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 90 महिला पुरुषों का कोविड 19 का टीका भी लगाया गया। कार्यशाला को सफल बनाने में प्रखंड सह अंचल कर्मियों सहित अन्य विभाग के प्रतिनिधियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *