Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

कांग्रेस सांसद के आपत्तिजनक बयान पर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

रांची : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू हो गया है। छह कार्य दिवसों के पहले दिन देश और राज्य की दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं कांग्रेस सांसद द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान पर गुस्साए विपक्ष ने हंगामा किया। विपक्ष कांग्रेस सांसद से माफी की मांग कर रहा था। विपक्ष के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

शुक्रवार को सदन के पहले दिन शोक प्रकाश के साथ सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर भाजपा विधायकों ने सदन के बाहर प्रदर्शन किया और कांग्रेस से माफी की मांग की। साथ ही कार्रवाई की रिपोर्ट (एटीआर) भी सदन में रखी गई। पिछले सत्र में सदन में आए सवालों को लेकर सरकार की ओर से की गई कार्रवाई की रिपोर्ट रखी गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पहले दिन सीएम हेमंत सोरेन, स्पीकर रवींद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भिक्ता, बीजेपी के मुख्य सचेतक विरांची नारायण, आजसू विधायक सुदेश महतो, विधायक सरयू राय, प्रदीप यादव, अमित यादव समेत अन्य विधायकों ने दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी।

झारखंड का मानसून सत्र 29 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा। राज्य में सूखे की स्थिति पर छह दिन के कार्य दिवस पर चर्चा की जाएगी। वहीं, 2 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2022-2023 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

झारखंड के इस मानसून सत्र में पहली बार मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा। आपको बता दें कि बजट सत्र के बाद मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का प्रावधान था, जिसे इस सत्र से समाप्त कर दिया गया। इसके चलते झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल नहीं होगा।