Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

झारखंड: हाई स्कूल प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कल से भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

रांची : झारखंड के प्लस टू हाई स्कूलों में 3,120 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बुधवार से ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर तक तय की है।

जिन पदों पर स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी उनमें 2,855 नियमित पद और 265 बैकलॉग पद शामिल हैं। नियुक्ति के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने वाले अभ्यर्थी 25 सितंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में उम्मीदवार का नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य संशोधन किए जा सकते हैं। कुल पदों में से 75 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 25 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति न्यूनतम तीन वर्ष की सेवा वाले माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए होगी। हालांकि, शिक्षकों को भी उसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होना होगा जो सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित की जाएगी।

यदि माध्यमिक शिक्षक 25% आरक्षित पदों के विरुद्ध परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करता है तो रिक्त पदों को इस विज्ञापन से सीधी नियुक्ति द्वारा भरा जाएगा। इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अन्य आवश्यक योग्यताओं के साथ झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य होगा। अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को इससे छूट मिलेगी।

ज्ञात हो कि इसके अलावा झारखंड सरकार ने पहली बार 50 हजार पदों पर शिक्षकों की बहाली की योजना बनाई है। यह बहाली प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के लिए होगी। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अपना प्रस्ताव राज्य कैबिनेट को भेज दिया है। राज्य कैबिनेट की बैठक बुधवार को होनी है। संभावना है कि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

शिक्षा विभाग के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में बीस हजार और माध्यमिक विद्यालयों में तीस हजार नये शिक्षकों की बहाली की जायेगी। झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद यह पहला मौका होगा जब इतने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होगी।

हेमंत सरकार के लिए यह बहाली कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के वक्त वादा किया था कि सरकार बनने के बाद शिक्षकों की बहाली की जाएगी। सरकार के कार्यकाल के ढाई साल बचे हैं। ऐसे में सरकार इस बहाली के जरिए भविष्य का रास्ता तय करना चाहती है।