Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबर

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, 25 लाख रुपये तक मिलेगा लोन

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना

रांची : मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखंड ने इस संबंध में सूचना जारी की है। इसके तहत आरक्षित वर्ग (एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग) के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

हालांकि, यह भी कहा गया है कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। ऐसे में सभी जिलों के जिला कल्याण पदाधिकारी के स्तर से कहा गया है कि रोजगार सृजन योजना के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन ही आवेदन करें। इसके लिए वेबसाइट www.cmegp.jharhand.gov.in की मदद लेनी होगी। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला कल्याण कार्यालय, संबंधित बीडीओ, संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शुरू की है। इस योजना के जरिये युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। इसमें अनुदान राशि भी शामिल है। इस योजना के तहत अब तक पांच हजार से अधिक युवाओं के बीच 77 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ऋण के रूप में वितरित की जा चुकी है। सरकार का फोकस खासकर आरक्षित वर्ग के युवाओं को इसके जरिये आत्मनिर्भर बनाने पर है।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना