लातेहार: 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से एक की मौत, बांस काटने के दौरान हुआ हादसा
लातेहार : लातेहार रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग के पास आज एक दिहाड़ी मजदूर की मौत 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हो गयी। बताया जाता है कि वह रेलवे क्रॉसिंग के पास बांस काटने पहुंचा था, लेकिन बांस काटने से पहले ही उसकी जान चली गयी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जानकारी के अनुसार डुरूआ वार्ड नंबर पांच निवासी मखीरन यादव उम्र 45 वर्ष पिता स्व लखन यादव आज शाम करीब चार बजे रेलवे क्रॉसिंग के पास बांस काटने गया था। जहां वह बांस काट रहा था, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था। जैसे ही मखीरन ने बांस काटने की कोशिश की, उसे 11 हजार वोल्ट का करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गयी।

इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। मखीरन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।