Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलोहरदगा

लोहरदगा में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, एक भागने में सफल, भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

अमर गोस्वामी/लोहरदगा

लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर एक आरोपी को उसके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुड़ू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमे अमित कुमार गिरी उर्फ विक्की नामक युवक के घर ककडगड़ में तालशी ली गई। जहां से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगजीन और 5 राउंड गोली बरामद किया गया। जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया गया की रामरतन सिंह नामक व्यक्ति से 35 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदा था। युवक द्वारा यह भी बताया गया की उसके साथी चंद्र देव सिंह के पास भी हथियार मौजूद हैं। जब उसके घर पर रात में छापामारी की गई तो रात का फायदा उठाकर चंद्र देव सिंह भाग निकला। लेकिन उसके घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई। जिसमे एक मोजर, एक आठ राउंड का रिवालवर, एक लोहे का देसी कट्टा और 31पीस जीवित गोली बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की इस संबध में कुड़ू थाना में कांड संख्या 131/22, दिनांक 17.08.2022, धारा 25 (1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर गुमला जिला में रंगदारी मांगने का एक केस पहले से दर्ज है। इस कांड में सम्मिलित सभी लोगो की तलाशी की जा रही है पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर आगे की करवाई करेगी।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर मंटू कुमार, कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एस आई जोस्फीना हेंब्रम, एएसआई रामदेव कुमार राय, संजय कुमार और कई जवान शामिल थे।