Breaking :
||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक

लोहरदगा में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, एक भागने में सफल, भारी मात्रा में हथियार व गोलियां बरामद

अमर गोस्वामी/लोहरदगा

लोहरदगा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर एक आरोपी को उसके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुड़ू थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गई। जिसमे अमित कुमार गिरी उर्फ विक्की नामक युवक के घर ककडगड़ में तालशी ली गई। जहां से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, एक खाली मैगजीन और 5 राउंड गोली बरामद किया गया। जिसके बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया गया की रामरतन सिंह नामक व्यक्ति से 35 हजार रुपए में अवैध पिस्टल खरीदा था। युवक द्वारा यह भी बताया गया की उसके साथी चंद्र देव सिंह के पास भी हथियार मौजूद हैं। जब उसके घर पर रात में छापामारी की गई तो रात का फायदा उठाकर चंद्र देव सिंह भाग निकला। लेकिन उसके घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद की गई। जिसमे एक मोजर, एक आठ राउंड का रिवालवर, एक लोहे का देसी कट्टा और 31पीस जीवित गोली बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की इस संबध में कुड़ू थाना में कांड संख्या 131/22, दिनांक 17.08.2022, धारा 25 (1बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पर गुमला जिला में रंगदारी मांगने का एक केस पहले से दर्ज है। इस कांड में सम्मिलित सभी लोगो की तलाशी की जा रही है पुलिस सारे बिंदुओं पर जांच कर आगे की करवाई करेगी।

छापेमारी दल में इंस्पेक्टर मंटू कुमार, कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार, एस आई जोस्फीना हेंब्रम, एएसआई रामदेव कुमार राय, संजय कुमार और कई जवान शामिल थे।