Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को गारू रेफरल अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में रक्तदान का लक्ष्य

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने तथा रक्त की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उद्देश्य से गारू रेफ़रल अस्पताल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि लोगो को किसी बीमारी में ब्लड की जरूरत पड़ने पर उन्हें इधर उधर नही भड़कना पड़े। इसी उद्देश्य के साथ ब्लड बैंक में ज्यादा से ज़्यादा रक्त की उपलब्धता बढ़ाने की कोशिश में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है।

यही कारण है कि गारू रेफ़रल अस्पताल में कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करवाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना है. शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का कोरोना जांच भी किया जाना है. उसके बाद ही रक्तदान कर सकते है।

इधर एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हम स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना तय हुआ है। इस शिविर में बड़ी संख्या में रेफ़रल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी भाग ले रहे है.इसके अलावा सुरक्षा बल के जवान, प्रखंड कार्यालय के कर्मी एवं गारू के कई सामाजिक लोग भी इस शिविर में रक्तदान करेंगे।

संतोष कुमार ने प्रखंड वासियों से निवेदन किया है कि इस शिविर में ज्यादा से ज़्यादा संख्या में हिस्सा लेकर रक्तदान करे और पुण्य के भागी बने। आगे कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। रक्त के अभाव में दुर्घटना में घायल या गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। रक्तदान करने से ऐसे लोगों को समय पर रक्त मिल पाएगा और उनका जीवन बच पाएगा। रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *