मनिका में सीआरपीएफ कैंप के सुरक्षा तार के घेरे में मिला वृद्धा का शव
8 जनवरी को वृद्धा पेंशन लेने की बात कहकर निकली थी घर से
लातेहार : मनिका थाना क्षेत्र के मटलोंग स्थित सीआरपीएफ कैंप के सेफ्टी तार के घेरे में मनिका पुलिस ने एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया है। मृतक वृद्धा की पहचान विशुनबांध पंचायत के जालिमा गांव निवासी सुहागिया देवी (77 वर्ष) पति स्वर्गीय भंवर सिंह के रूप में हुई है। शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वृद्धा की मौत ठंड लगने व भूख से हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने सीआरपीएफ कैंप के सेफ्टी तार में एक महिला का शव देखा, जिसके बाद कैंप व मनिका थाना को सूचना दी गई। सूचना के बाद मनिका पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक के बेटे वृंदा सिंह ने बताया कि हमारी मां पिछले आठ जनवरी से घर से गायब थी। वृद्धा पेंशन लेने की बात कहकर घर से निकली थी। जिसके बाद से वह घर नहीं लौटी।
सीआरपीएफ अधिकारी ओम प्रकाश राय ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि यह महिला यहां कैसे आई और इस सेफ्टी वायर के अंदर घुस गई।
मौके पर एसआई प्रदीप कुमार राय, गौतम कुमार सिंह समेत सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।