Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड: नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, 14 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

रांची : झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECEB) ने GNM और ANM पाठ्यक्रमों के नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश परीक्षा 25 सितंबर को होगी। वहीं, बेसिक और पोस्ट बेसिक के बीएससी नर्सिंग में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा भी 25 सितंबर को है। इसके लिए उम्मीदवार आज यानी गुरुवार से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। उम्मीदवार 15 सितंबर तक आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। परीक्षा 25 सितंबर को 10 बजे से 12:30 बजे तक होगी। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ी जाति एक व पिछड़ी जाति टू के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए, एससी-एसटी व सभी कोटि की महिलाओं के लिए 450 रुपए तथा दिव्यांग आवेदकों के लिए आवेदन सह परीक्षा शुल्क देय नहीं है। जेसीईसीईबी ने विस्तार से सूचना जारी कर दी है। आवेदनकर्ता की न्यूनतम उम्र 17 व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

प्रवेश परीक्षा के लिए रांची, धनबाद, पलामू, जमशेदपुर और दुमका में केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषयों से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। अंग्रेजी विषय का स्तर इंटरमीडिएट होगा और अन्य विषयों का स्तर मैट्रिक होगा। वहीं बीएससी नर्सिंग बेसिक में इंटरमीडिएट स्तर पर केमिस्ट्री, फिजिक्स और लाइफ साइंस से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। पोस्ट बेसिक में 100 अंकों की परीक्षा होगी जिसमें ए ग्रेड नर्स सिलेबस से प्रश्न पूछे जाएंगे। बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों के चयन में राज्य सरकार में कार्यरत ए ग्रेड नर्स को वरीयता दी जाएगी।