Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

अब दिलदार अंसारी ने इलेक्ट्रिक मशीन से झारखंड की बेटी रुबिका के किये 12 टुकड़े

साहिबगंज : देश दिल्ली में हुए ‘श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड’ की उस वीभत्स घटना को भूला भी नहीं है कि झारखंड के साहिबगंज जिले में हुई हत्याकांड ने सूबे को रुला दिया। साहिबगंज के बोरियो में विवाहिता रुबिका पहाड़िन (22) के कटर से 12 टुकड़े कर दिये। वह गोंडा पहाड़ की रहने वाली थी। शादी के बाद वह पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला में रह रही थी। पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

शव के टुकड़े

शरीर के अंगों को घसीट रहे थे कुत्ते

पुलिस ने शनिवार देर रात बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक पुराने बंद मकान के बाहर से रबिका पहाड़िन का शव 12 हिस्सों में बरामद किया। रुबिका के कटे अंगों को कुत्ते खींच रहे थे। साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने रविवार सुबह घटना की पुष्टि की।

हत्या के बाद शरीर के किये बारह टुकड़े

उन्होंने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दिलदार अंसारी ने रुबिका से दूसरी शादी की थी। रुबिका पिछले कुछ दिनों से लापता थी। शनिवार की शाम रुबिका के परिजनों ने बोरियो थाने में उसके लापता होने की सूचना दी। शनिवार की रात एक महिला के शव के टुकड़े बरामद किये गये। महिला की हत्या के बाद उसके शरीर को बिजली के कटर जैसे किसी धारदार औजार से काटा गया है। रविवार सुबह से ही सर्च ऑपरेशन जारी है। इसमें डॉक्टरों की टीम को भी शामिल किया गया है। डॉग स्क्वायड भी शामिल है।

आरोपी के मामा के घर से धारदार हथियार बरामद

एसपी ने बताया कि रुबिका के प्रेमी दिलदार के सभी रिश्तेदारों के घर छापेमारी की गयी है। दिलदार के परिजनों की निशानदेही पर मुख्य आरोपी दिलदार के मामा मो. मोइनुल अंसारी के घर से हत्या में प्रयुक्त दो धारदार हथियार बरामद किये गये हैं। हालांकि मो. मोइनुल अंसारी मौके से फरार हो गया। बरामद शरीर के अंगों की पहचान बोरियो सीएचसी प्रभारी डॉ सलखू चंद हांसदा व डॉ विनोद कुमार बोरियो की टीम ने मानव अंगों के रूप में की है। घटनास्थल से एक अंगुली, एक कंधा, एक कूल्हा, एक हाथ, कमर का निचला हिस्सा, फेफड़े और पेट के हिस्से मिले हैं।

दिल्ली में आफताब ने श्रद्धा वॉल्कर की बेरहमी से कर दी थी हत्या

गौरतलब है कि कुछ समय पहले दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराये के मकान में रह रहे आफताब पूनावाला ने झगड़े के बाद अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की बेरहमी से हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिये और उन्हें 18 दिन तक फ्रिज में रखा। वह धीरे-धीरे शव के टुकड़े जंगल में फेंकता गया।