Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू: कुख्यात गैंगेस्टर अमन साहू के गुर्गों ने JMM नेता को दी जान से मारने की धमकी, दो गिरफ्तार, एक लातेहार का

पलामू : अमन साहू के दो गुर्गों ने मेदिनीनगर के रेड़मा चौक स्थित गंगा अस्पताल के अध्यक्ष सह जेएमएम नेता संजीव कुमार तिवारी को जान से मारने की धमकी दी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि सोमवार की रात अमन साहू के दो गुर्गे गंगा अस्पताल पहुंचे और जेएमएम नेता श्री तिवारी के ड्राइवर से दादा (अमन साहू) से बात करने को कहा। इसी बात को लेकर आरोपित व चालक दोनों में कहासुनी व हाथापाई हो गयी।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उस समय जेएमएम नेता श्री तिवारी अपने कक्ष में बैठे थे। आवाज सुनकर वह अस्पताल से बाहर आये और मामले की जानकारी लेने की कोशिश की। दोनों आरोपी उनके पास पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए संजीव कुमार तिवारी को दादा से बात कराने को कहा।

जेएमएम नेता श्री तिवारी के अनुसार दोनों आरोपी उन्हें पहचान नहीं पाये और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान आरोपियों ने कमर से हथियार निकालने का प्रयास किया। इसके बाद जेएमएम नेता श्री तिवारी वहां से चले गए और घटना की जानकारी शहर थाना प्रभारी व टीओपी-2 के प्रभारी को दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम फोर्स के साथ गंगा अस्पताल पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों आरोपित धमकाते हुए चले गये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और उसी के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में संजीव तिवारी ने मंगलवार सुबह नगर थाने में आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।

पलामू एसपी चंदन सिन्हा के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में लातेहार के चंदनडीह निवासी विपुल कुमार पांडेय, जो वर्तमान में शहर के गायत्री मंदिर के पास किराये के मकान में रहता है और गढ़वा, उंटारी रोड थाना क्षेत्र के सतबहिनी गांव निवासी धीरज कुमार शर्मा जो वर्तमान में बैरिया में रहता है शामिल है।