Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ

रांची : एनआईए ने कुख्यात नक्सली कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार को रिमांड पर लिया है। अगले तीन दिनों तक एनआईए बुलबुल जंगल में हुए आईईडी ब्लास्ट को लेकर अमन और जतरू से पूछताछ करेगी।

दोनों कुख्यात नक्सलियों से पूछताछ के लिए एनआईए द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि की मांग की गयी थी। हालांकि कोर्ट ने फिलहाल सिर्फ दो दिन की रिमांड मंजूर की है। दोनों माओवादी कमांडर रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनआईए ने बुलबुल जंगल में चल रहे नक्सली ऑपरेशन के दौरान हुए सिलसिलेवार धमाकों के सिलसिले में पूछताछ के लिए नक्सली अमन और जतरू को रिमांड पर लिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि झारखंड के लोहरदगा जिले के नक्सल प्रभावित बुलबुल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के दौरान कई आईईडी विस्फोट हुए। इस दौरान नक्सलियों ने कई हथकंडे भी अपनाये। इस आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ के कई जवान भी घायल हुए थे।

लोहरदगा के पेशरार थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसे एनआईए ने अपने कब्जे में ले लिया है और इसकी जांच की जा रही है। इस धमाके की योजना बनाने में कई बड़े नक्सलियों के शामिल होने की संभावना है। इस बात की भी जानकारी है कि इलाके में कई जगहों पर अब भी गोला-बारूद छुपा कर रखा हुआ है। एनआईए की सूचना पर कई जगहों से गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

Jharkhand Naxal news