Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

लोहरदगा में नौ और लातेहार के पांच स्थानों पर NIA ने की छापेमारी, चकला से एक संदिग्ध गिरफ्तार, हथियार समेत आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त

रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लोहरदगा में नौ और लातेहार में पांच जगहों पर छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया और हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया। एनआईए के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एनआईए बुलबुल जंगल में हथियारों की बरामदगी मामले की जांच कर रही है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मामले की जांच के बाद एनआईए ने पाया कि भाकपा माओवादी के सक्रिय कैडरों के साथ रिजनल कमांडर रवींद्र गंझू ने एक आपराधिक साजिश रची थी। साथ ही सुरक्षा बलों पर हमला करने के लिए बुलबुल के जंगल में इकट्ठा हुए थे। एनआईए ने आश्रय देने वाले धन मुहैया कराने और हथियारों के लिए कोरियर के रूप में काम करने वाले समर्थकों की तलाश में लोहरदगा में नौ स्थानों, लातेहार के पांच स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान, वित्तीय लेनदेन और संपत्ति से संबंधित कागजात, एक देशी पिस्तौल के साथ छह जिंदा राउंड, एक मैगजीन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए।

साथ ही चकला (चंदवा, लातेहार) के रहने वाले साजन कुमार नाम के एक संदिग्ध को लोहरदगा से गिरफ्तार किया है। वह राजू कुमार उर्फ राजू साव के राजू ब्रिक्स नाम के ईंट भट्ठे पर मुंशी के रूप में काम करता था। राजू कथित तौर पर माओवादी रवींद्र गंझू की ओर से लेवी के पैसे को इन्वेस्ट करता है, जो अभी फरार चल रहा है। मामले को एनआईए के टेकओवर किया है। इससे पहले झारखंड पुलिस ने 18 जून को आईपीसी, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूए(पी) अधिनियम की धाराओं के तहत नौ आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।

Lohardaga Latehar NIA Raid