Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

JOB: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ के 12 पदों पर भर्ती, 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

नेतरहाट आवासीय विद्यालय भर्ती

रांची: लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड स्थित नेतरहाट आवासीय विद्यालय ने नॉन टीचिंग स्टाफ के 12 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए 25 फरवरी तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि नियुक्ति में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जायेगा। लेकिन अगर इस नियुक्ति नियम में कोई बदलाव होता है तो इससे नियुक्ति की प्रक्रिया प्रभावित होगी।

इन पदों पर की जायेगी भर्ती

बर्सर – 01
पीटीआई-02
कृषि प्रशिक्षक – 01
कला प्रशिक्षक – 01
लाइब्रेरियन – 01
स्टेनो – 01
क्लर्क – 01
अकाउंट क्लर्क – 01
स्टोर कीपर – 01
प्रयोगशाला स्टोर कीपर – 01
टाइपिस्ट कम कंप्यूटर ऑपरेटर – 01
ड्राइवर – 02

बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा की सुविधा

नेतरहाट आवासीय विद्यालय अपने कर्मचारियों के बच्चे को नि:शुल्क स्कूल शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। यहां वे अपने बच्चों को डे-स्कॉलर्स के रूप में शिक्षित कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल प्रबंधन अपने स्टाफ को रहने की मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए वेबसाइट (https://www.netarhatvidyalaya.com/) पर दिये गये प्रारूप में आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ स्वप्रमाणित शैक्षिक प्रमाण पत्र, तकनीकी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि की प्रति पद के अनुसार देनी होगी।

स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी विज्ञापन में बताया गया है कि शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ भरे हुए आवेदन पत्र को 25 फरवरी को शाम 5 बजे तक स्कूल के पते पर भेजना होगा। आवेदन के साथ में 40 रुपये का टिकट लगा लिफाफा भेजना होगा। इस लिफाफे में आवेदक का पता लिखा होना चाहिए। आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।

नेतरहाट आवासीय विद्यालय भर्ती