Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर जेसीबी में लगायी आग

रांची : मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण में लगी एक कंपनी की साइट पर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद रेलवे निर्माण कार्य में लगी केईसी कंपनी के मिक्सचर प्लांट में खड़ी एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के विकास नगर बख्शी बंगले के पास केईसी कंपनी का मिक्स प्लांट है। इसी प्लांट के परिसर में खड़ी एक जेसीबी मशीन को अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि लातेहार जिले की और से करीब 12 की संख्या में केइसी कंपनी की साइट पर पहुंचे वर्दीधारी नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया गया कि नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी, जिससे नाइट गार्ड खौफ में आ गए और जहां भी मौका मिला वहां भागने लगे। नक्सलियों ने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल को जेसीबी मशीन में छिड़क कर आग लगा दी। आगजनी में मशीन का केबिन पूरी तरह जल गया। वहीं एक पोकलेन समेत अन्य मशीनें सुरक्षित रह गयीं। करीब आधे घंटे तक तांडव करने के बाद नक्सली लातेहार की सीमा में घुस गए।

जानकारी के अनुसार नक्सली रवींद्र गंझू के हस्तलिखित पर्चा भी मौके पर छोड़े गए हैं। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पर्चा बरामद किया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस पर्चा में साफ लिखा है कि पंचायती चुनाव से पहले ही रेलवे निर्माण कार्य में लगी उक्त कंपनी को बातचीत के बाद ही काम करने का निर्देश दिया गया था, जिसे नजरअंदाज करते हुए कंपनी ने काम शुरू कर दिया। पर्चा में यह भी लिखा है कि अगर कंपनी फिर भी बातचीत नहीं करती है तो संगठन की ओर से सैन्य कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस साइट इंजीनियर समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।