Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के साइट पर नक्सलियों का उत्पात, फायरिंग कर जेसीबी में लगायी आग

रांची : मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण में लगी एक कंपनी की साइट पर उत्पात मचाया है। नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद रेलवे निर्माण कार्य में लगी केईसी कंपनी के मिक्सचर प्लांट में खड़ी एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी गयी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के विकास नगर बख्शी बंगले के पास केईसी कंपनी का मिक्स प्लांट है। इसी प्लांट के परिसर में खड़ी एक जेसीबी मशीन को अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। बताया गया कि लातेहार जिले की और से करीब 12 की संख्या में केइसी कंपनी की साइट पर पहुंचे वर्दीधारी नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बताया गया कि नक्सलियों ने मौके पर पहुंचते ही सबसे पहले फायरिंग शुरू कर दी, जिससे नाइट गार्ड खौफ में आ गए और जहां भी मौका मिला वहां भागने लगे। नक्सलियों ने अपने साथ बोतल में लाए पेट्रोल को जेसीबी मशीन में छिड़क कर आग लगा दी। आगजनी में मशीन का केबिन पूरी तरह जल गया। वहीं एक पोकलेन समेत अन्य मशीनें सुरक्षित रह गयीं। करीब आधे घंटे तक तांडव करने के बाद नक्सली लातेहार की सीमा में घुस गए।

जानकारी के अनुसार नक्सली रवींद्र गंझू के हस्तलिखित पर्चा भी मौके पर छोड़े गए हैं। सोमवार की सुबह सूचना मिलने पर पहुंची मैक्लुस्कीगंज पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छोड़ा गया पर्चा बरामद किया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस पर्चा में साफ लिखा है कि पंचायती चुनाव से पहले ही रेलवे निर्माण कार्य में लगी उक्त कंपनी को बातचीत के बाद ही काम करने का निर्देश दिया गया था, जिसे नजरअंदाज करते हुए कंपनी ने काम शुरू कर दिया। पर्चा में यह भी लिखा है कि अगर कंपनी फिर भी बातचीत नहीं करती है तो संगठन की ओर से सैन्य कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पुलिस साइट इंजीनियर समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।