Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

BREAKING: लातेहार में मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की दो मोटरसाइकिलों के साथ पांच चोर गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : शहर में हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का सदर थाना पुलिस ने उद्भेदन किया है। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को मिली सफलता

जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इन घटनाओं के उद्भेदन को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।

गठित टीम ने छापेमारी के दौरान प्रथम व्यक्ति सूरज कुमार उर्फ नटुआ पिता कामेश्वर यादव (बानपुर, लातेहार) को पकड़ा। कड़ी पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों के नाम बताये।

गिरफ्तार मोटरसाइकिल चोर

नटुआ की निशानदेही पर अभिनव अंकुर सविता मनी पिता आचार्य राजेंद्र प्रसाद (थाना चौक, लातेहार), राहुल कुमार उर्फ बेलफुटा पिता निरंजन प्रसाद (बाईपास रोड, लातेहार), विवेक कुमार गुप्ता उर्फ पूसा पिता अवधेश प्रसाद (थाना चौक, लातेहार) उमेश कुमार ठाकुर पिता श्याम ठाकुर (बहेराटांड़,लातेहार) को गिरफ्तार किया गया।

पूर्व में भी जेल जा चुके हैं नटुआ और अभिनव अंकुर

उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिलें पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं कुरा गांव के बीच झाड़ी से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार उर्फ नटुआ व अभिनव अंकुर सविता मनी का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। नटुआ के खिलाफ लातेहार सदर थाने में चार और अभिनव अंकुर के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद शाहरुख, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर महतो समेत सशस्त्र बल शामिल थे।