Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरराष्ट्रीय

नये साल पर मोदी सरकार का गरीबों को बड़ा तोहफा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों को साल भर मिलेगा मुफ्त अनाज

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने देश की एक बड़ी आबादी को नये साल के मौके पर तोहफा दिया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब राशन कार्ड धारकों को सस्ती दर पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले खाद्यान्न के लिए अब कोई पैसा नहीं देना होगा। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 23 दिसंबर, 2022 को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया। यह सुविधा 31 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध रहेगी।

खाद्य मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आज (01 जनवरी, 2023) से 81.35 करोड़ लाभार्थियों को पूरे वर्ष (31 दिसंबर, 2023) तक हर महीने 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। मंत्रालय ने शनिवार को सभी एनएफएसए लाभार्थियों को वितरित की जाने वाली मुफ्त खाद्यान्न योजना को अधिसूचित किया।

खाद्य मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार वर्ष 2023 के लिए दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की खाद्य सब्सिडी वहन करेगी। योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI) के सभी महाप्रबंधकों को अनिवार्य रूप से कहा गया है कि विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन राशन की तीन दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मंत्रालय ने इस योजना के तहत खाद्यान्न वितरण करने वाले डीलर को लाभांश प्रदान करने की व्यवस्था पर राज्यों को एक एडवाइजरी भी जारी की है।

गौरतलब हो कि राशन कार्ड धारकों को चावल 3 रुपये प्रति किग्रा की दर से, गेहूँ 2 रुपये प्रति किग्रा की दर से तथा मोटा अनाज एक रुपये प्रति किग्रा की दर से दिया जाता है। जो अब बिल्कुल मुफ्त दिया जायेगा।