विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेले का मंत्री बादल पत्रलेख ने किया विधिवत उद्घाटन
देवघर : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने सोमवार को झारखंड सीमा पर स्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन किया। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2023 का शुभारंभ 11 वैदिक पुजारियों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना के साथ किया गया।

मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम सब मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ यह हम सभी के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने का अवसर है। इतना बड़ा आयोजन सबकी भागीदारी के बिना सफल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सरकार आपके साथ है. आइए कदम से कदम मिलाकर चलें और अपना पवित्र कर्तव्य निभायें।