Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

उग्रवादी संगठन PLFI ने मैगी फैक्ट्री के मालिक से मांगे 2 करोड़ की रंगदारी

रांची : जिले के हटिया-तुपुदाना थाना क्षेत्र के तुपुदाना स्थित आटा एवं मैगी फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह से उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर राजेश गोप ने दो करोड़ रुपये लेवी की मांग की है. इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह ने तुपुदाना पुलिस के अलावा वरीय पुलिस अधिकारियों को लिखित जानकारी दी है और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस इसकी जांच कर रही है.

फौजी कार्रवाई की धमकी से डरा परिवार

बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को तुपुदाना स्थित आटा व मैगी फैक्ट्री के बाहर उग्रवादी संगठन पीएलएफआई की ओर से एक पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें लिखा था कि कारोबार करने के लिए दो करोड़ रुपये देना होगा. बगैर रुपया दिये कारोबार करने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दी गयी थी. धमकी से पवन सिंह एवं उनके परिवार वाले काफी डरे-सहमे हैं. फैक्ट्री मालिक पवन सिंह के मुताबिक फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का एरिया कमांडर राजेश गोप बताया और कहा कि लेवी की रकम जल्दी नहीं मिली तो संगठन अपने स्तर से कार्रवाई करेगा. इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. इन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस जांच में जुटी है.

एसआईटी का गठन

जिस नंबर से कारोबारी पवन सिंह को धमकी दी गयी है, उस नंबर की कॉल डिटेल्स पुलिस खंगाल रही है. एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस इसकी जांच कर रही है. हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. पुलिस बहुत जल्द इस मामले का खुलासा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई करेगी.