Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तुबेद कोल माइंस में उग्रवादी हमला, कांटा घर में लगायी आग, कर्मियों को पीटा

लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के तुबेद गांव के पास स्थित दामोदर वैली कॉरपोरेशन (डीवीसी) द्वारा संचालित तुबेद कोल माइंस में रविवार की रात जेएलटी नामक उग्रवादी संगठन ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कांटा घर में आग लगा दी गयी। उग्रवादियों ने वहां मौजूद ऑपरेटर, गार्ड, हाइवा चालक के साथ मारपीट करने के साथ ही कई राउंड फायरिंग भी की।

Latehar Tubed Coal Mines Militant attack
Latehar Tubed Coal Mines Militant attack

हालांकि, बाद में कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा जवाबी गोलीबारी की गयी, इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये। उग्रवादियों ने हस्तलिखित पर्चा फेंक कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पर्चा झारखंड लाल टाइगर (जेएलटी) सुप्रीमो धीरज जी के नाम से लिखा गया है। पर्चे में धमकी भरे शब्दों में लिखा गया है कि अगर कंपनी बिना अनुमति के काम करेगी तो अंजाम बुरा होगा।

उग्रवादियों ने जिनके साथ मारपीट की है उनमें कांटा बाबू ताज मोहम्मद, ट्रांसपोर्टिंग सुपरवाइजर सोनू कुमार, इंडिगो सिक्योरिटी गार्ड गुड्डू कुमार, SIS सिक्योरिटी गार्ड उमाशंकर, कैंप इंचार्ज आनंद कुमार सिंह, रिटायर्ड आर्मी गनमैन वसंत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व तीन हाईवा चालक शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब एक बजे उग्रवादी कांटा घर के पास पहुंचे थे। उग्रवादियों की संख्या करीब नौ थी। उग्रवादियों ने सबसे पहले कांटा घर के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों के साथ मारपीट की। इसके बाद उग्रवादियों ने कांटा घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवरों पर हमला करने के बाद उग्रवादियों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की।

उधर, उग्रवादियों के हमले की भनक पाकर कोलियरी के अन्य हिस्सों में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद उग्रवादी वहां से भाग गये। बाद में घटना की जानकारी प्रबंधन के वरीय अधिकारियों और पुलिस को दी गयी।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों से पूरी घटना की जानकारी भी ली।

बताया जाता है कि लेवी वसूली से जुड़े मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। उग्रवादियों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिये जाने से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।