Breaking :
||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या||पलामू की महिला विधायक पर सार्वजनिक मंच पर हेमंत सोरेन की टिपण्णी से भाजपा में आक्रोश, कहा- महिलाओं का सम्मान करना भूल गये हैं मुख्यमंत्री||अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत को झारखंड के सभी जिलों में भेजने की तैयारी||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
Monday, December 4, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में मेडिकल कॉलेज की बस पर हमला, शिक्षकों और छात्रों को पीटा

चार नामजद समेत 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पलामू : औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी में रामचंद्र चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज की बस पर हमला कर शिक्षकों और छात्रों की पिटायी कर दी गयी। इस घटना में कई शिक्षक, छात्र और छात्राएं घायल हुए हैं। इस संबंध में कॉलेज के शिक्षक गौरव कुमार ने पड़वा थाने में चार नामजद सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

दर्ज मामले में कहा गया है कि हमेशा की तरह मेडिकल कॉलेज की बस शाम को शिक्षक, छात्र व छात्राओं को लेकर मेदिनीनगर आ रही थी। इसी दौरान बस के आगे एक कार (नंबर जेएच03ईएफ 8390) जा रही थी। कार का ड्राइवर कार चला रहा था कभी लेफ्ट तो कभी राइट जिससे बस ड्राइवर को परेशानी हो रही थी। इसी बीच ब्रह्मोरिया में एक पुल पर बस को रोककर कार पर सवार लोग बस चालक से उलझ गये। समझाने पहुंचे शिक्षकों को भी गाली देते हुए कहा कि कजरी में बताते हैं। बस जैसे ही कजरी गांव पहुंची तो सड़क पर पहले से खड़े 15-20 लोगों ने बस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

आरोप है कि लाठी-डंडों से लैस लोग बस में चढ़ गये और शिक्षकों व छात्रों से मारपीट करने लगे। मारपीट का विरोध करने पर छात्राओं के साथ भी मारपीट की। इस मामले में रणधीर सिंह, अभिषेक सिंह, विकास सिंह, अशरेश सिंह सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी नकुल साह ने बताया कि शिक्षकों और छात्रों के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी नकुल साह ने कहा कि कॉलेज बस पर हमला कर शिक्षकों, छात्रों व छात्राओं के साथ मारपीट करना गंभीर मामला है।