सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 300 बीमारों का हुआ इलाज
लातेहार : सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन की ओर से मंगलवार को हेरहंज में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें 11वीं बटालियन के डॉ. रूपेश कुमार साहू और 214वीं बटालियन के डॉ. राकेश कुमार शर्मा द्वारा करीब 300 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को चिकित्सीय जांच के बाद दवाएं दी गईं।
इस मेडिकल कैम्प में हेरहंज, घुर्रे, कुशमाही, बिदिर, हुर, परहिया टोला, पिपराटांड़ टोली, मासीलोंग इत्यादि गांवों के बीमार लोगों ने इलाज करवाया।

मौके पर 11 वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सीआरपीएफ अलग-अलग क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर रोगियों को चिन्हित करती है और उन्हें आवश्यक दवा व चिकित्सकीय परामर्श मुहैया कराती है। साथ ही उनके उचित इलाज के लिए प्रयासरत रहती है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की जनकल्याणकारी योजना का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को स्वस्थ रखना है। कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सीआरपीएफ के साथ आम जनता के रिश्ते मित्रवत होंगे।
इस अवसर पर सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश के अलावे, द्वितीय कमान अधिकारी जुगल किशोर जोशी, उप कमांडेंट प्रणव आनंद, सहायक कमांडेंट कुणाल यादव, कंपनी के जवान और ग्रामीण उपस्थित थे।