Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

झारखंड में 14 मार्च से शुरू होंगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं, शेड्यूल जारी

झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं 3 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी।

15 जून तक जारी होगा परीक्षा परिणाम

इस साल परीक्षा शत-प्रतिशत सिलेबस के आधार पर करायी जायेगी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अप्रैल में शुरू होगा। परीक्षा का परिणाम 15 जून तक जारी कर दिया जायेगा। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। कई ऐसे परीक्षा केंद्र भी हैं, जहां मैट्रिक और इंटर दोनों की परीक्षा होगी।

प्रैक्टिकल का अंक जैक की वेबसाइट पर होगा अपलोड

संबंधित विद्यालयों में 7 फरवरी से 4 मार्च तक मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रायोगिक व आंतरिक मूल्यांकन किया जायेगा। इंटर का प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 7 फरवरी से 4 मार्च तक संबंधित संस्थानों में होगा। स्कूल और कॉलेज 8 फरवरी से 6 मार्च तक प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर सकेंगे।

प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर बाद में नहीं मिलेगा मौक़ा

यदि कोई छात्र प्रायोगिक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन में अनुपस्थित रहता है तो उसे न तो बाद में मौका मिलेगा और न ही उसके आवेदन पर विचार किया जायेगा। ऐसे छात्रों के प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट के अंक नहीं जोड़े जायेंगे और उनका रिजल्ट प्रभावित होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज की होगी।

प्रदेश के 1400 केंद्रों पर आठ लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

इस साल प्रदेश के 1400 केंद्रों पर आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा प्रखंड स्तर पर बनाए गये केंद्रों में करायी जायेगी। इंटर की परीक्षा के लिए अनुमंडल स्तरीय केंद्र बनाये गये हैं। सभी जिलों से परीक्षा केंद्र निर्धारित कर रिपोर्ट जैक को भेज दी गयी है। पिछले साल की तुलना में इस साल कम परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। पिछले साल कुल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। पिछले साल कोरोना के चलते परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गयी थी। इस वर्ष पूर्व की भांति केन्द्रों का निर्धारण किया गया है।

वर्ष 2023 मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में आठ लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

जैक के आंकड़ों के मुताबिक इस साल मैट्रिक की परीक्षा में सबसे ज्यादा बच्चे शामिल होने वाले हैं। मैट्रिक परीक्षा में लगभग 4.50 लाख और इंटरमीडिएट में 3.50 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह वर्ष 2023 की मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में करीब आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

रांची से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में 82 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची के 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी। मैट्रिक के लिए 102 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। रांची से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस साल मैट्रिक से ज्यादा इंटर में परीक्षार्थी हैं।

ऑनलाइन विशेष कक्षाएं संचालित करेगा जेसीईआरटी

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और झारखंड कन्या आवासीय विद्यालय के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जायेंगी। जेसीईआरटी ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। ऑनलाइन जेसीईआरटी विशेष कक्षाएं संचालित करेगा। इसके लिए स्कूलों को रूटीन भेज दिया गया है। कक्षा 10वीं की छात्राओं के लिए कक्षा संचालन दोपहर 1 से 2 बजे तक और कक्षा 12वीं की छात्राओं के लिए दोपहर 2 से 3 बजे तक होगा।

झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा