Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

झारखंड: 14 मार्च से शुरू होंगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं, 8 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

रांची : झारखंड में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। इस परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र शामिल होने वाले हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। जैक बोर्ड द्वारा समय से प्रश्न पत्र व अन्य परीक्षा सामग्री जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए जैक ने जिला स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया है। इस वर्ष पिछले साल की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। 2022 में जैक बोर्ड ने 1936 परीक्षा केंद्र बनाये थे। जबकि इस बार अभी तक करीब 1400 केंद्रों को निर्धारित किया गया है। रांची में 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी, जिसमें 102 मैट्रिक की परीक्षा के लिए और इंटर की परीक्षा के लिए 57 केंद्र बनाये गये हैं, जहां लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मैट्रिक परीक्षा केंद्र ब्लॉक स्तर पर जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाये गये हैं। मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में और इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरी पाली में करायी जायेगी।

जेएसी अध्यक्ष ने कहा कि इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा बदले पैटर्न के साथ होगी। इसमें ओएमआर शीट और आंसर शीट दोनों पर परीक्षा ली जायेगी। दोनों के 40 अंक होंगे और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। परीक्षा में विद्यार्थियों से वस्तुनिष्ठ व लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में प्रदेशभर से आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें करीब 4.50 लाख अभ्यर्थी मैट्रिक की परीक्षा में तथा 3.50 लाख अभ्यर्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस साल अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है।

Jharkhand Matriculation Inter examinations 2023