Breaking :
||नियोजन नीति को लेकर जमकर बवाल, विधानसभा मार्च पर निकले छात्रों पर पुलिस ने बरसायी लाठियां, दागे आंसू गैस के गोले||लातेहार: बालूमाथ में रेलवे ट्रैक से संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख

झारखंड में 14 मार्च से शुरू होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा अतिरिक्त समय

रांची : झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है। करीब आठ लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जैक बोर्ड द्वारा समय पर प्रश्न पत्र व अन्य परीक्षा सामग्री जिलों को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जायेगी, ताकि छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अलग से समय दिया जायेगा। जैक ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए रांची सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक होगी। ओएमआर शीट आधारित परीक्षा सुबह 9:45 से 11:20 बजे तक और उत्तर पुस्तिका आधारित परीक्षा सुबह 11:25 से दोपहर 1:05 बजे तक होगी। इसमें अभ्यर्थियों से 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न और 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे।

जिला स्तर पर उपायुक्त के नेतृत्व में गठित कमेटी ने मैट्रिक इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त कराने के लिए व्यापक तैयारी की है, जिसके तहत सीसीटीवी से परीक्षार्थियों पर नजर रखी जायेगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। कदाचार में पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर उचित बेंच-डेस्क, निर्बाध बिजली और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।

जैक द्वारा इस साल राज्य भर में करीब 1400 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां करीब आठ लाख छात्र परीक्षा देंगे। इस साल मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रांची में 159 केंद्र बनाये गये हैं, जहां करीब 82 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जेएसी बोर्ड ने ब्लॉक स्तर से अनुमंडल स्तर तक परीक्षा केंद्र तय किया है, जिसके तहत मैट्रिक का परीक्षा केंद्र ब्लॉक स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है। जैक के मुताबिक, इस साल करीब 4.50 लाख छात्र मैट्रिक की परीक्षा में और 3.50 लाख छात्र इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे।

झारखंड मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2023