लातेहार: चाकू की नोक पर विवाहिता से दुष्कर्म, बनाया वीडियो, खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में चाकू की नोक पर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 18 अप्रैल मंगलवार की दोपहर की बतायी जा रही है। इस संबंध में महिला ने सदर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

दिये गये आवेदन में पीड़ित महिला ने बताया है कि उसके घर के सभी सदस्य घर से बाहर गये हुए थे। उसका पति भी मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर गया हुआ था। इसका फायदा उठाकर नवागढ़ निवासी टीपू सुल्तान जबरन घर में घुस गया और चाकू की नोंक पर मेरे साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके एक अन्य साथी ने इस घटना का अश्लील वीडियो बना लिया और खुलासा करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
पीड़िता ने बताया कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। लेकिन जब मैंने इस मामले को लेकर आवाज उठानी चाही तो मेरे परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गयी। जिससे परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकल रहा था। लेकिन कुछ लोगों का सहयोग पाकर थाने पहुंचे और आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की। इधर उक्त पीड़ित महिला का आपत्तिजनक वीडियो कुछ अज्ञात लोगों द्वारा वायरल भी किया जा रहा है।
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।