Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

15 लाख के इनामी भाकपा माओवादी रीजनल कमेटी सदस्य नवीन यादव ने किया सरेंडर

झारखंड-बिहार में कुल 72 मामले दर्ज

चतरा : भाकपा माओवादी संगठन के रीजनल कमेटी सदस्य और 15 लाख के इनामी नक्सली नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय यादव ने बुधवार को डीसी और एसपी के समक्ष सरेंडर कर दिया। वह मूल रूप से चतरा के प्रतापुर का रहने वाला है।

नक्सली ने चतरा पुलिस लाइन में उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन और सीआरपीएफ 190 बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार की मौजूदगी में सरेंडर किया। इसके खिलाफ झारखंड के चतरा, लातेहार, गढ़वा, पलामू, बिहार के गया और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में कुल 72 मामले दर्ज हैं।

एसपी राकेश रंजन ने बताया कि सरकार की सरेंडर नीति से प्रभावित होकर नक्सली ने सरेंडर किया। साथ ही आत्मसमर्पण नीति को सुलभ बनाने के लिए खुला जेल सह पुनर्वास कैम्प नियमावली में किया गया संशोधन और संगठन के आंतरिक शोषण एवं भयादोहन से क्षुब्ध होकर नक्सली कमांडर ने पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसी से सम्पर्क कर मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।

नक्सली नवीन यादव का इतिहास

नवीन चचेरे भाई से जमीन विवाद को लेकर वर्ष 2000 में भाकपा माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। शुरू में लोकल होने के कारण ग्रामीणों को संगठन में जोड़ने की जिम्मेवारी दी गयी। इसके कार्यशैली को देखते हुए वर्ष 2003 में एलओएस बनाया गया था। वर्ष 2005 से 2007 तक बांकेबाजार, जिला-गया (बिहार) क्षेत्र का एरिया कमांडर तथा वर्ष 2007 से 2009 तक गया, औरंगाबाद (बिहार) क्षेत्र का सब जोनल कमांडर तथा वर्ष 2009 से 2012 तक मध्य जोन का जोनल कमांडर बनाया गया। वर्ष 2012 में इसे माओवादी संगठन में रीजनल कमांडर का पद दिया गया। इसके बाद बिहार रीजनल कमेटी का सदस्य बनाया गया ।

Chatra Naveen Yadav Surrendered