Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

आदिवासी लोहरा समाज के जाति प्रमाण पत्र समस्या पर जल्द निर्णय ले सरकार नहीं तो आंदोलन – बंधु तिर्की

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

आदिवासी लोहरा समाज की एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने बालूमाथ पहुंचे मांडर विधायक बंधु तिर्की

लातेहार : रविवार को बालूमाथ प्रखण्ड मुख्यालय स्तिथ राजकीयकृत उच्च विद्यालय के मैदान में लोहरा समाज की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में काँग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह मांडर विधायक बंधु तिर्की ने भाग लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बन्धु तिर्की ने कहा कि सरकार आदिवासी लोहरा समाज के उत्थान के लिए विशेष ध्यान दें वर्तमान समय में जाति प्रमाण पत्र को लेकर जो समस्या बनी हुई है, उस पर जल्द से जल्द निर्णय ले ताकि लोहरा समाज का खतियान सुधर सके और जाति प्रमाण पत्र सरलता पूर्वक बन सके।

उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि दो महीने के अंदर जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर अगर सरकार ध्यान नहीं देती है तो लोहरा समाज के लोग एकजुट होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन लातेहार लोहरा समाज के जिला अध्यक्ष राजूरामवृक्ष लोहरा व नरेश लोहरा के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला, अंचलाधिकारी आफताब आलम, थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, लातेहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, हाजी मोतिउर रहमान, झामुमो नेत्री बिलासी टोपनो, पहाड़ा राजा प्रभु दयाल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप गंझू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दिलशेर खान, असगर खान, रिगन कुमार, आशीष नाथ शाहदेव, हरी साव सहित लोहरा समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *