Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला, चालक समेत 11 जवान शहीद, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने घटना पर जताया दुख

दंतेवाड़ा : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सलियों के आईईडी धमाके में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 10 जवान और एक वाहन चालक शहीद हो गये। बस्तर रेंज के आईजी सुंदर राज पी. ने घटना की पुष्टि की है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना के बाद चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम नक्सलवाद को खत्म कर देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से फोन पर बातचीत कर हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया। उधर, इस घटना के बाद पड़ोसी राज्य ओडिशा के सीमावर्ती पांच जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

जबर्दस्त आईईडी विस्फोट

थाना अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल को नक्सलियों के खिलाफ अभियान के लिए भेजा गया था। अभियान के बाद दोपहर को वापसी के दौरान नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर मार्ग पर सुरक्षाबलों के वाहन को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया। विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस जगह पर आईईडी विस्फोट किया गया, वहां बड़ा गड्ढा बन गया है। जिस पिकअप वाहन से जवान जा रहे थे, धमाके में उसके परखच्चे उड़ गये।

विस्फोट में शहीद हुए जवान

इस शक्तिशाली विस्फोट में अभियान में शामिल रहे डीआरजी के 10 जवानों में प्रधान आरक्षक क्रमांक 74 जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक क्रमांक 965 मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक क्रमांक 901 संतोष तामो, नव आरक्षक क्रमांक 542 दुल्गो मण्डावी, नव आरक्षक क्रमांक 289 लखमू मरकाम, नव आरक्षक क्रमांक 580 जोगा कवासी, नव आरक्षक क्रमांक 888 हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोडियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी और निजी वाहन चालक धनीराम यादव शहीद हो गये।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हम किसी को बख्शेंगे नहीं, नक्सलवाद को खत्म कर देंगे

मुख्यंत्री बघेल ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। हम किसी को बख्शेंगे नहीं, नक्सलवाद को खत्म कर देंगे।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जताया दुःख

नक्सली हमले के बाद सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। हमले के बाद छत्तीसगढ़ से लगते ओडिशा के पांच सीमावर्ती जिलों मलकानगिरि, नवरंगपुर, कोरापुट, वरगढ एवं नूआपड़ा में हाइ अलर्ट जारी किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की हमले निंदा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से बात कर हरसंभव मदद का भरोसा दिया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से बात की और विस्फोट में पुलिसकर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद की स्थिति का जायजा लिया। अमित शाह ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

राष्ट्रपति समेत प्रमुख राजनेताओं ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिप्र के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आदि प्रमुख राजनेताओं ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।