Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

लातेहार: पंचायत में तालिबानी फरमान जारी करने वाले ग्रामीण युवक हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार गिरफ्तार

अवैध संबंध के आरोप में पंचायत में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी गयी थी हत्या

प्रदीप यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के हेसातु में अवैध संबंध के आरोप में ग्रामीण दिनेश सिंह उर्फ़ दीनू की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी मुखिया पति सोहराय सिंह समेत चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया पति सोहराय सिंह पिता नन्हकू सिंह, दशरथ सिंह पिता जलजीत सिंह, सूर्यदेव सिंह पिता वृक्ष सिंह, राजकुमार सिंह पिता लखन सिंह (चारो हेसातु ग्राम निवासी) का नाम शामिल है।

जानकारी देते हुए बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने बताया कि हेसातु गांव में घरजमाई दिनेश सिंह को अवैध संबंध के आरोप में पिटाई की गई थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उनकी पत्नी सुरजमनी देवी ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था।

जिसमें गांव के मुखिया पति सोहराय सिंह, पिता नन्क, सिंह, सुरजदेव सिंह, पिता वृक्ष सिंह, संतोष सिंह पिता मीठू सिंह, बिहारी सिंह, पिता गोला सिंह, वर सिंह पिता झगडू सिंह, रामपृत सिंह पिता करम सिंह, दशरथ सिंह, पिता जलजीत सिंह, रामनाथ सिंह, पिता गुजर सिंह, राजकुमार सिंह पिता लखन सिंह, रामदास सिंह, पिता ननकू सिंह (सभी ग्राम हेसातु, थाना हेरहज) पर हत्या का आरोप लगाया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरिता कार्रवाई करते हुये के मुख्य आरोपी मुखिया पति समेत चार लोगों आरोपियों को गिरफ्तार गया गया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन (03) लाठी बरामद किया है।

छापामारी दल
एसडीपीओ अजीत कुमार, इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार महतो, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि बिन्देश्वर महतो हेरहज थाना व सशस्त्र बल शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *