Breaking :
||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल||झारखंड के 28 जजों को जिला जज के पद पर प्रोन्नति||अब झारखंड में सचिव 2.50 करोड़ और मंत्री 15 करोड़ तक की नयी योजनाओं की देंगे मंजूरी||पलामू: खड़े हाइवा से टकरायी बाइक, एक सवार की मौत, दूसरा घायल||नेतरहाट घूमने जा रहे पर्यटकों से भरी कार पलटी, एक की मौत, तीन घायल||लोहरदगा डीसी की पत्नी और जवान सड़क हादसे में घायल, रिम्स रेफर||लातेहार: JJMP के सबजोनल कमांडर कमलेश सिंह ने किया सरेंडर, साथियों से भी की सरेंडर करने की अपील||डॉ. कमलेश उरांव पर जानलेवा हमले के विरोध में झारखंड में कल से डॉक्टरों की हड़ताल, सरकारी और निजी अस्पतालों में कार्य बहिष्कार||लातेहार: बालूमाथ-हेरहंज-पांकी सड़क निर्माण के गुणवत्ता की खुलने लगी पोल, सड़क गड्ढे में तब्दील, बड़े हादसे को दे रही दावत||झारखंड में 23 सितंबर तक राजधानी रांची समेत राज्य के सभी हिस्सों में होगी बारिश
Saturday, September 23, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: तमंचे के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप में की लूटपाट, घटना सीसीटीवी में कैद

लातेहार : जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-मैक्लुस्कीगंज मार्ग पर दूबी गांव के पास हिंदुस्तान बायो पेट्रोल पंप पर शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी बबलू कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी।

घटना के संबंध में पेट्रोल पंप मालिक आलोक कुमार ने बताया कि उनका एक स्टाफ पेट्रोल पंप पर था। इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर पेट्रोल टंकी पर आये और अचानक हथियार निकाल कर स्टाफ पर हमला कर दिया। अपराधियों ने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। हथियार देख स्टाफ भागने लगा, तभी एक अपराधी स्टाफ के पीछे भागा और दूसरा अपराधी लूटपाट करने लगा। इस दौरान अपराधी पंप कार्यालय में रखे करीब 9-10 हजार रुपये लूट कर भाग गये। पूरी घटना पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Latehar Chandwa News Today