Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: मनिका में देखा गया तेंदुआ, जान बचाकर भागे लकड़हारे और बाइक सवार, दहशत

मनिका में तेंदुआ

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

तेंदुआ के साथ दो शावक भी साथ

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड के जेरूआ गांव के पास सोनी पहाड़ के जंगल में बुधवार को तेंदुआ आ धमका। तेंदुआ के आने से ग्रामीण पूरे दहशत में हैं। जंगल में लकड़ी काट रहे लकड़हारे जान बचाकर भागे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

डुमरी गांव निवासी रिंकू राय बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही सोनी पहाड़ के पास पहुंचे उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया वे जान बचाकर वापस मनिका लौटे।

उन्होंने बताया कि सोनी पहाड़ के पूर्वी जंगल में तेंदुआ था। वहीं एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि तेंदुआ के साथ दो शावक भी है।उक्त जंगल आस पास कुई, जेरुआ, डुमरी, चेचेंधा, कुटमू गांव के लोग दहशत में हैं। तेंदुआ के आने से ग्रामीण अपने अपने घरों में दुबकने पर मजबूर है। वहीं ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए गुहार लगा रहे हैं।

हालांकि अभी तक किसी तरह से कोई जान माल की क्षति नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तेंदुआ को हुरहुरी जंगल में देखा गया था। तेंदुआ की धमक की खबर पूरे प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

क्या कहते हैं रेंजर

उक्त संबंध में पूछे जाने पर रेंजर संजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रात में अकेले नहीं बाहर जाएं। अपने मवेशियों को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में पीटीआर के अधिकारियों को सूचित करेंगे।

मनिका में तेंदुआ