Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे छात्रों पर लाठीचार्ज, दर्जनों गिरफ्तार

रांची : राज्य में 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने आये छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें एक युवक का सिर फट गया है, जबकि अन्य को भी चोटें आयी हैं।

सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मोरहाबादी में झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले राज्यभर से आये छात्र जमा हुए। इसके बाद सभी छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर रवाना हुए। मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन आवास के पास लगे बैरिकेडिंग पर छात्रों और पुलिस के बीच काफी तक देर बहस हुई। इसके बाद छात्र नेता मनोज यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने दूसरे रास्ते से मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की रणनीति बनायी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

काफी समझाने के बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने छात्रों पर लाठी लाठीचार्ज कर दिया। इसमें एक छात्र का सर फट गया। इसके बाद पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में एतियातन छात्र नेता मनोज यादव, बेबी महतो, जयराम महतो सहित 41 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। छात्र प्रशासन के रोके जाने को लेकर बेहद आक्रोशित थे। छात्रों ने इस दौरान अपने शांतिपूर्ण तरीके से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी बात कही, लेकिन अधिकारियों ने एक न मानीं।

एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घेराव के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में 41 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था। सभी को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बने कैंप जेल में रखा गया, लेकिन बाद में सभी को देर शाम रिहा कर दिया गया।

गौरतलब है कि छात्र मंगलवार को मशाल जुलूस निकालेंगे और 19 अप्रैल को झारखंड बंद करायेंगे।