Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार: SP की रीडर ने कागजात फॉरवर्ड करने के एवज में मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : एसपी अंजनी अंजन की रीडर का रिश्वत मांगते हुए एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एसपी की रीडर सरोज बाड़ा चरित्र प्रमाण पत्र को डीसी के यहां फॉरवर्ड करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

फोन करने वाले ने खुद को बताया एसपी का रीडर

दरअसल ज़िले के नेतरहाट थाना क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शशि पन्ना ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर उन्हें एक फोन काल आया। फोन करने वाले ने खुद का परिचय सरोज बाड़ा एसपी के रीडर के रूप में बताया। इनके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र को डीसी के यहां फारवर्ड करने के नाम पर रिश्वत की मांग की गयी।

वायरल ऑडियो
वायरल ऑडियो

चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम मांगी रिश्वत

इधर, आवेदक शशि पन्ना ऑडियो में कह रहे है कागज़ाज फॉरवर्ड करने के लिए तो कोई रुपये नहीं लगता है।जिसपर सरोज बाड़ा ने कहा कि मैं दो माह से ही यहां कार्य कर रही हूँ इससे पहले सतीश जी थे और उन्होंने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 1500 रुपये लेते हैं। आवेदक शशि पन्ना और एसपी के रीडर के बीच हुई बात-चीत का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी हैं।

The News Sense वायरल ऑडियो की नहीं करता है पुष्टि

हालांकि, The News Sense इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर जिले के पुलिस कप्तान के कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी खुलेआम रिश्वत की मांग कर रहा है, क्या यह पुलिस महकमे के लिए शर्मनाक घटना नहीं है।

वायरल ऑडियो

क्या कहा एसपी ने

एक दैनिक अखबार के संवाददाता से बातचीत के क्रम में एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि उन्हें भी ऑडियो मिला है। मामले में रीडर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि भष्टाचार बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिले के लोगों व संवेदकों से एसपी ने अपील किया है कि पुलिस विभाग के किसी भी कार्यालय से किसी काम के नाम पर अवैध रूप से रुपये की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें। शिकायत करने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।