Breaking :
||लातेहार: चंदवा में विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी फरार||झारखंड में फिर बदला मौसम, वज्रपात और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी||कुख्यात माओवादी कमांडर अमन गंझू और जतरू खरवार से NIA करेगी पूछताछ||लातेहार: बालूमाथ में इक्वेस्टा बैंक के नाम पर खाता खोल कर लाखों की ठगी करने के आरोप में एक गिरफ्तार, कार्यालय सील||लातेहार: बालूमाथ पुलिस ने 3 लाख 30 हजार की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को पकड़ा||लातेहार: फंदे से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस||लातेहार में बाघ, मनिका में महुआ चुनने गये दो और बरवाडीह में एक युवक पर किया हमला, रेफर||पलामू में TSPC के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार, पांच वाहनों में लगायी थी आग||लातेहार में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, कंटेनर लूट कर भाग रहे थे आरोपी||रांची: धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, पुलिस बल तैनात

सीएम साहब! लातेहार की जनता पर एक मेहरबानी कीजिये न, सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है, एक डॉक्टर दे दीजिये न, गरीबों को बहुत परेशानी हो रही है, वर्तमान में यहां के लोगों की सबसे बड़ी पीड़ा है, इसका निराकरण कीजिये न

लातेहार : खतियानी जोहार यात्रा पर लातेहार आये मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आम जनता की ओर से The News Sense एक आग्रह करता है। वर्तमान में यहां के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है सदर अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन चालू नहीं होना।

मुख्यमंत्री जी! लातेहार सदर अस्पताल में पिछले दस साल से अल्ट्रासाउंड मशीन पड़ी है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सक व टेक्नीशियन के अभाव में आज तक चालू नहीं हो सकी। जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि लातेहार में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। शायद किसी निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था हो भी तो आप समझ सकते हैं कि जब जिले भर से सैकड़ों मरीज उस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचते होंगे तो अस्पताल प्रबंधन का मरीजों के प्रति कैसा व्यवहार होगा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौजूदा समय में अगर कोई डॉक्टर किसी मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देता है तो उसे रांची या डाल्टनगंज का लंबा सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में सक्षम लोगों को तो कोई परेशानी नहीं होती, लेकिन गरीब तबके के मरीजों को शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ता है।

अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करने की मांग को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा कई बार सड़क जाम भी किया गया, लेकिन फिर भी चालू नहीं हो सका। क्यों कि स्पेस्लिस्ट डॉक्टर व टेक्नीशियन की पोस्टिंग नहीं हुई।

इसलिए The News Sense आम जनता की परेशानी को देखते हुए आपसे आग्रह करता है कि एक स्पेस्लिस्ट डॉक्टर व टेक्नीशियन की पोस्टिंग कर आप अल्ट्रासाउंड मशीन चालू करा दें। इसके लिए आम जनता आपका शुक्रगुजार रहेगी।

लातेहार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन