Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार विधायक ने किया 98 लाख की योजना का शिलान्यास, कहा- विधान सभा क्षेत्र में बिछेगा सडकों का जाल

लातेहार : रविवार को स्थानीय विधायक बैद्यनाथ राम ने 98 लाख की योजना का शिलान्यास किया। इसके तहत विधायक ने स्टेशन रोड मुख्य पथ से जलता रोड तक की आधारशीला रखी।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र में विकास संबंधी कई योजनाएं चल रही हैं। इसी क्रम में आज स्टेशन रोड मुख्य पथ से जलता रोड तक का शिलान्यास किया गया। हमारा उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र के हर गांव को शहर से जोड़ना है।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि विवेक चंद्रवंशी, युवा नेता अंकित पांडेय, सुदामा प्रसाद गुप्ता, सचिता प्रसाद, विशाल भास्कर, जयकिशोर उपाध्याय, रंजीत कुमार, उत्तम कुमार, राजू कुमार, अरविंद पाठक, जुगेश कुमार, पंकज दास समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *