Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

लातेहार: भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं जब्त, मादक पदार्थ के रूप में किया जाता है उपयोग

राजीव मिश्रा/लातेहार

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर रोड में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को प्रतिबंधित दवा की खेप ले जा रहे एक पिकअप वाहन को जब्त करने में सफलता मिली है। पिकअप वाहन से करीब 65 पेटियों में बंद प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। पुलिस ने इस दौरान वाहन के चालक विशेश्वर कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चालक चतरा जिले के नवादा गांव का रहने वाला है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित दवाओं से लदा एक वाहन बालूमाथ थाना क्षेत्र से गुजरने वाली है। इस सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद और सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार निषाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन की जांच की गई तो उसमें भारी मात्रा में ऑनरेक्स सिरप पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में जब वाहन चालक से दवा से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह किसी प्रकार का कोई कागजात उपलब्ध नहीं करा सका। बाद में पुलिस के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर दवा की जांच कराई गई तो पता चला कि सभी दवाएं प्रतिबंधित हैं। इसके बाद पुलिस ने दवा को जब्त कर लिया तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।

बालूमाथ से रांची जा रही थी प्रतिबंधित दवाएं

गिरफ्तार चालक से पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रतिबंधित दवाओं की खेप बालूमाथ से रांची ले जाया जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त दवा का उपयोग नशीला पदार्थ के रूप में भी कई लोग उपयोग करते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो इसे शराब का विकल्प समझा जाता है।

संभावना जताई जा रही है कि बालूमाथ से रांची के रास्ते इसे किसी अन्य स्थान में भेजने की योजना थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही इस रैकेट में शामिल लोगों का पता लगा दिया जाएगा।