Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

बेटियों के लिए मिशाल बनी लालू की बेटी रोहिणी, किडनी दान कर बचायेगी पिता की जान

पटना: पिछले कई सालों से किडनी की बीमारी से जूझ रहे लालू प्रसाद की जान बचाने के लिए उनकी सिंगापुर की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो देश की सभी बेटियों के लिए एक मिसाल है।

दरअसल, रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को एक किडनी डोनेट करने का फैसला किया है ताकि वह जल्द ही इस बीमारी से उबर सकें। आपको बता दें कि लालू 56 से ज्यादा तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं, जिसके इलाज के लिए वह कुछ दिन पहले सिंगापुर गये थे।

रोहिणी के प्रस्ताव को पहले ठुकरा दिया था लालू ने

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर में डॉक्टरों द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देने के बाद रोहिणी ने अपने पिता को अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की थी। लेकिन लालू प्रसाद ने शुरू में रोहिणी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। लेकिन रोहिणी की विनती के बाद पिता लालू मान गये और किडनी लेने को राजी हो गये।

सिंगापुर जा सकते हैं लालू

रिपोर्ट के मुताबिक 20-24 नवंबर के बीच लालू फिर से सिंगापुर जा सकते हैं। इस बीच, उनके किडनी प्रत्यारोपण के लिए एक ऑपरेशन होने की संभावना है। लालू की दूसरी बेटी, रोहिणी, जो सिंगापुर में रहती है, अपने पिता के गुर्दे की बीमारियों के बारे में बहुत चिंतित थी और यह वह थी जिसने लालू को डॉक्टरों की एक टीम से परामर्श करने के लिए सिंगापुर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिन्होंने गुर्दा प्रत्यारोपण की सलाह दी थी।