Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

कोलकाता हाईकोर्ट ने कांग्रेस के तीनों विधायकों को दी सशर्त अंतरिम जमानत

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लाखों रुपये के साथ गिरफ्तार झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट ने उन्हें तीन महीने की अंतरिम राहत दी है, लेकिन इसमें एक शर्त भी जोड़ दी है। कोर्ट ने कहा है कि विधायकों को हफ्ते में एक बार थाने में हाजिर होना होगा। उसे जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। इसके साथ ही मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 नवंबर 2022 तय की गई।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

कोलकाता हाईकोर्ट में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की अदालत में दलील देने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने उनसे अपने मुवक्किलों को जमानत देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह सच है कि विधायकों से करोड़ों रुपये मिले हैं। काला धन है या नहीं इसकी जांच आयकर विभाग करेगा। राज्य सरकार की पुलिस का इससे कोई लेना-देना नहीं है। मुकुल रोहतगी ने कहा कि उनके मुवक्किल झारखंड में होने वाले आदिवासी उत्सव के लिए साड़ी खरीदने के लिए पैसे लाए थे।

उधर, राज्य सरकार के वकील एसजी मुखर्जी ने विधायकों की जमानत का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि साड़ी खरीदने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। गिरफ्तार जनप्रतिनिधियों के पास से एक भी साड़ी बरामद नहीं हुई है. फिलहाल वे पुलिस हिरासत में हैं। बुधवार को टीआई परेड होगी। वहीं कोर्ट ने पूछा कि आप झारखंड विधानसभा के सदस्य हैं। स्पेशल कोर्ट में क्यों पहुंचे? उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट जाना चाहिए।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

सरकारी वकील ने तर्क दिया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोग प्रभावशाली लोग थे। अगर उन्हें जमानत मिल जाती है तो जांच में दिक्कत आ सकती है। जांच कार्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है। इसलिए कोर्ट को आरोपी को जमानत नहीं देनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि झारखंड कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बंगाल पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया था।

इन तीनों विधायकों पर आरोप है कि ये लोग झारखंड में तख्तापलट की साजिश में शामिल थे. पैसे के साथ, वह हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार को बदलने के लिए एक सौदा करने के लिए बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।