Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवालातेहार

लातेहार: कठपुलिया लूट का चंद घंटों में खुलासा, चार लुटेरे हथियार व सामान के साथ गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें :- चंदवा: कठपुलिया के पास दर्जनों वाहनों से लूटपाट, जेएमएम नेता भी हुए शिकार, कार किया क्षतिग्रस्त

लातेहार : रांची-डालटेनगंज मुख्य मार्ग एनएच 75 पर चंदवा थाना क्षेत्र के कठपुलिया के पास हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल चार अपराधियों को हथियार व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार लुटेरे

गिरफ्तार अपराधियों में मतियस गुड़िया पिता यूनुस गुड़िया, राजेंद्र गंझू पिता दशरथ गंझू, रोशन टोप्पो पिता अंजुलस टोप्पो, व संजय गुड़िया पिता रॉबर्ट गुड़िया (सभी चीरो, चंदवा, लातेहार) का नाम शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लातेहार चंदवा मुख्य मार्ग स्थित कठपुलिया के पास कुछ अपराधियों के द्वारा गाड़ियों को रोक कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

मौके से एक गिरफ्तार

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक थाना प्रभारी चंदवा को टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने बिना समय गवाएं घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी मतियस गुड़िया को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

एसपी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने साहस व वीरता का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की व संभावित घटना को होने से पहले ही रोक दिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी की निशानदेही पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार व लूट का सामान बरामद किया गया है। अपराधियों ने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

बरामद हथियार व सामान

पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा 315 का जिंदा गोली 3 , एयरटेल कंपनी का प्रीपेड मोबाइल एक, जिओ कंपनी का कीपैड मोबाइल एक, रियल मी कंपनी का स्मार्टफोन 3 , पोको कंपनी का स्मार्टफोन 1 व नगद 13720 रुपए बरामद किया है।

आपराधिक इतिहास

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराध कर्मियों का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ चंदवा में एक और कोलेबिरा थाने में तीन मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

इस छापामारी अभियान में मदन कुमार शर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक दिव्य प्रकाश, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव, पुलिस अवर निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक भीम कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।