Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP ने हस्तलिखित पर्चा जारी कर TPC को चोर और डकैतों का गिरोह बताया

JJMP issued a handwritten letter

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के कर्मवीर जी ने एक हस्तलिखित पर्चा जारी कर उग्रवादी संगठन टीपीसी को चोर और डकैतों का गिरोह बताया है. पर्चे में लिखा है चतरा, टंडवा, खलारी, हजारीबाग में टीपीसी चोरों का सरदार बना हुआ है.

पर्चा में आगे लिखा है कि टीपीसी सरगना का रोशन उरांव, कुलदीप मेहता, नथुनी सिंह चेरो, चंचल उर्फ गोविंद, निर्मल भुइया सभी लोग पूर्व में माओवादी कमांडर रहा चुका है. कुछ दिन पहले ही कुलदीप मेहता स्लेंडर पॉलिसी के तहत पुलिस के समक्ष सिलेंडर किया था. जो आज के दिन फिर से टीपीसी का नकाब पहनकर जनता को गुमराह कर लातेहार, पलामू में लूटने का काम कर रहा है. इससे जनता सावधान रहें.

लिखा है कि 8 फरवरी को मनिका के डोकी गांव में जेजेएमपी और टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसमें जेजेएमपी संगठन का कोई नुकसान नहीं हुआ था और जेजेपी संगठन में चंदन उरांव नाम का कोई सदस्य नही है. यह सब टीपीसी चोर गिरोह का मनगढ़ंत कहानी है.

आगे लिखा है नथुनी सिंह चेरो जो लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग का रहने वाला है, वह पहले अक्सर चोरी डकैती करता था और आज भी टीपीसी का नकाब पहन कर लूटने का काम कर रहा है. वही कुलदीप मेहता भी पहले पुलिस के सामने सरेंडर कर फिर से टीपीसी चोर गिरोह का काम कर रहा है.

आपको बता दे कि हाल ही में टीपीसी उग्रवादी संगठन ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन को चोर गिरोह बताया था. टीपीसी उग्रवादी संगठन के लातेहार, पलामू, लोहरदगा सीमांत एरिया कमेटी के प्रवक्ता अजय जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि जेजेएमपी जैसे चोर गिरोह का आम लोग परित्याग करें और इस गिरोह के खिलाफ गोलबंद होकर गुंडा गिरोह मुक्त क्षेत्र कायम करें.

टीपीसी प्रवक्ता अजय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि बीते 8 फरवरी को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में ग्रामवासियों के साथ बैठकर उनकी वाद विवाद के समस्या के लिए वार्ता कर रहा था, तभी जेजेएमपी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी.

जिसके बाद टीपीसी के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें जेजेएमपी गिरोह का एक उग्रवादी चंदन उरांव के पैर में गोली लगी थी. जो लोहरदगा का रहने वाला है. जिसका जेजेएमपी ने खंडन करते हुए टीपीसी को ही चोर और डकैतों का गिरोह बताया है.

JJMP issued a handwritten letter


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *