Breaking :
||जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मुखिया, पंचायत समिति व वार्ड सदस्य समेत चार को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित||लातेहार: बालूमाथ के मंदिरों में चोरी करने वाले चोर गिरोह का भंडाफोड़, व्यवसायी समेत दो चोर गिरफ्तार||पलामू: TSPC के उग्रवादियों ने ईंट भट्ठे पर खड़े पांच ट्रैक्टरों को फूंका||लातेहार: पांच लाख के इनामी TSPC सबजोनल कमांडर रोशन जी ने किया सरेंडर, पुलिस पदाधिकारियों ने किया स्वागत||लातेहार: 10 लाख का इनामी भाकपा माओवादी जोनल कमांडर चंदन सिंह खरवार गिरफ्तार, दो इंसास रायफल, ज़िंदा गोली व लोडेड मैगजीन बरामद||लातेहार: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट से लौट रहे तेज रफ़्तार हाइवा की चपेट में आने से पत्नी की मौत, पति घायल||झारखंड: राज्य के 57 रेलवे स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी मिलेंगी सुविधायें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- राज्य सरकार करे सहयोग तो तय समय पर पूर्ण होंगी योजनायें||लातेहार: अफीम तस्करों के खिलाफ चंदवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेलर ट्रक से 10 टन अफीम डोडा बरामद, अनुमानित कीमत 60 लाख||चतरा: पुलिस ने किया नाबालिग हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार||नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अवधि विस्तार पर रोक नहीं लगाने की बात महज अफवाह

लातेहार: प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP ने हस्तलिखित पर्चा जारी कर TPC को चोर और डकैतों का गिरोह बताया

JJMP issued a handwritten letter

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के कर्मवीर जी ने एक हस्तलिखित पर्चा जारी कर उग्रवादी संगठन टीपीसी को चोर और डकैतों का गिरोह बताया है. पर्चे में लिखा है चतरा, टंडवा, खलारी, हजारीबाग में टीपीसी चोरों का सरदार बना हुआ है.

पर्चा में आगे लिखा है कि टीपीसी सरगना का रोशन उरांव, कुलदीप मेहता, नथुनी सिंह चेरो, चंचल उर्फ गोविंद, निर्मल भुइया सभी लोग पूर्व में माओवादी कमांडर रहा चुका है. कुछ दिन पहले ही कुलदीप मेहता स्लेंडर पॉलिसी के तहत पुलिस के समक्ष सिलेंडर किया था. जो आज के दिन फिर से टीपीसी का नकाब पहनकर जनता को गुमराह कर लातेहार, पलामू में लूटने का काम कर रहा है. इससे जनता सावधान रहें.

लिखा है कि 8 फरवरी को मनिका के डोकी गांव में जेजेएमपी और टीपीसी के बीच मुठभेड़ हुई थी. उसमें जेजेएमपी संगठन का कोई नुकसान नहीं हुआ था और जेजेपी संगठन में चंदन उरांव नाम का कोई सदस्य नही है. यह सब टीपीसी चोर गिरोह का मनगढ़ंत कहानी है.

आगे लिखा है नथुनी सिंह चेरो जो लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मटलोंग का रहने वाला है, वह पहले अक्सर चोरी डकैती करता था और आज भी टीपीसी का नकाब पहन कर लूटने का काम कर रहा है. वही कुलदीप मेहता भी पहले पुलिस के सामने सरेंडर कर फिर से टीपीसी चोर गिरोह का काम कर रहा है.

आपको बता दे कि हाल ही में टीपीसी उग्रवादी संगठन ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन को चोर गिरोह बताया था. टीपीसी उग्रवादी संगठन के लातेहार, पलामू, लोहरदगा सीमांत एरिया कमेटी के प्रवक्ता अजय जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा था कि जेजेएमपी जैसे चोर गिरोह का आम लोग परित्याग करें और इस गिरोह के खिलाफ गोलबंद होकर गुंडा गिरोह मुक्त क्षेत्र कायम करें.

टीपीसी प्रवक्ता अजय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि बीते 8 फरवरी को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में ग्रामवासियों के साथ बैठकर उनकी वाद विवाद के समस्या के लिए वार्ता कर रहा था, तभी जेजेएमपी द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी.

जिसके बाद टीपीसी के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें जेजेएमपी गिरोह का एक उग्रवादी चंदन उरांव के पैर में गोली लगी थी. जो लोहरदगा का रहने वाला है. जिसका जेजेएमपी ने खंडन करते हुए टीपीसी को ही चोर और डकैतों का गिरोह बताया है.

JJMP issued a handwritten letter


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *