Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

झारखंड के शिक्षा मंत्री की फिर बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री पहुंचे मिलने, चेन्नई ले जाने की तैयारी

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। जैसे ही वह विधानसभा के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए विधानसभा पहुंचे, उन्हें बेचैनी होने लगी। इसके बाद उन्हें धुर्वा के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, मंत्री की तबीयत स्थिर है और वह बातचीत भी कर रहे हैं। उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उनका फेफड़ा प्रत्यारोपण हुआ था।

बताया गया कि सोमवार को मंत्री जैसे ही विधानसभा पहुंचे, उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। चक्कर आने और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद असेंबली डिस्पेंसरी के डॉक्टरों ने उनका ब्लड प्रेशर चेक किया, फिर उन्हें बढ़ा दिया गया। उन्हें सांस लेने में भी कुछ परेशानी हो रही थी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके बाद आनन-फानन में उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां एमजीएम, चेन्नई के डॉक्टरों द्वारा फोन पर प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार उनका इलाज शुरू हुआ। खबर लिखे जाने तक एमजीएम के डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई भेजने की तैयारी चल रही थी। आपको बता दें कि साल 2020 में एमजीएम चेन्नई में ही फेफड़ा प्रत्यारोपण किया गया था।

शिक्षा मंत्री के पारस अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के अलावा विधायक नीरा यादव आदि उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से मंत्री के स्वास्थ्य और उनके इलाज की जानकारी ली।