Breaking :
||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा||लातेहार: शहीद जवानों के शरीर में बम प्लांट करने वाला डॉक्टर माओवादी विंग कमांडर समेत दो गिरफ्तार

Video: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर गरमायी झारखंड की राजनीति

रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का एक आपत्तिजनक वीडियो रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंत्री गुप्ता एक सेक्स वर्कर से अश्लील बातें कर रहे हैं। हालांकि THE NEWS SENSE इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रविवार रात इस संबंध में बताया कि आज सोशल मीडिया में मेरी छवि को धूमिल करने और राजनीतिक विद्वेष भावना के साथ राज्य के कुछ प्रमुख राजनीतिक विरोधियों ने एक सोची समझी साजिश के तहत, एक फेक और एडिट वीडियो को जानबूझ कर वायरल किया है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि फोटो शॉप या अन्य किसी एडिटिंग एप्प के माध्यम से यह कुकृत्य किया गया है। इसके विरुद्ध मैंने एफआईआर करवा दी है, जल्द ही इस मामले में पुलिस जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जिन लोगों ने इस फर्जी और एडिटेड वीडियो के माध्यम से मुझे फंसाने का कार्य किया है उन सभी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाई करूंगा।

भाजपा सांसद निशिकांत ने कहा- यही है कांग्रेस का चरित्र

दूसरी ओर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने उक्त वीडियो ट्वीट कर कहा कि यही है कांग्रेस का चरित्र है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का यह तथाकथित माजरा है। महिलाओं की इज्जत से खेलना, कांग्रेस कार्यकर्ता सुशील शर्मा का अपनी पत्नी को तंदूर में जलाना, काश गांधी परिवार समझ पाता। यदि यह सही है तो कांग्रेस के लिए डूब मरने वाली बात है।

सांसद निशिकांत ने अपने ट्विटर पर 21 सेकंड की वीडियो क्लिप पोस्ट की है जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और एक महिला की आवाज है।

क्या कहते हैं विधायक सरयू राय

इधर इस आपत्तिजनक वीडियो पर विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड का गत 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील प्रेमालाप करते हुए विडियो वायरल हुआ है उसे सुरक्षा दे जमशेदपुर पुलिस. लड़की जमशेदपुर के एक फ़र्निचर हाउस में काम करती है. इसके मालिक बन्ना जी के साथ समाजवादी पार्टी में थे,फ़िलहाल भाजपा में हैं.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री,झारखंड के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस स्वतः सज्ञान ले,FIR दर्ज करे, मंत्री को मुख्य अभियुक्त बनाए,उनसे लड़की के बारे में पूछे.मंत्री का वह मोबाइल जप्त करे जिससे चैट हो रहा है और उस मोबाइल को भी बरामद करे जिसपर दूसरी ओर स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही है.

भाजपा ने सरकार और कांग्रेस से मांगा जवाब

इधर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवम कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल अश्लील वीडियो व प्रकाशित खबरों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। आरोपी मंत्री उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगी हैं।

श्री सिंह ने कांग्रेस पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। कहा कांग्रेस पार्टी के युवराज राहुल गांधी का इस संबंध में कोई ट्वीट भी नही आना कांग्रेस के चाल चरित्र को उजागर करता है।

कहा कि प्रदेश कांग्रेस की ओर भी जनता देख रही कि ऐसे जिम्मेवार पद पर बैठे व्यक्ति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी क्या कारवाई करती है।