Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

झारखंड कांग्रेस ने निलंबित विधायकों को दिया नोटिस, मांगा जवाब

रांची : पार्टी ने नकदी घोटाले के आरोपी तीन निलंबित कांग्रेस विधायकों डॉ इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय मंगलवार को कांग्रेस भवन में झारखंड कांग्रेस अनुशासन समिति की पहली बैठक में लिया गया।

आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। अनुशासन समिति इस पर सहमत हो गई है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि निलंबित विधायकों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब देने का निर्देश दिया गया था, लेकिन विधायकों की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। ऐसे में विधायकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना स्पष्टीकरण ई-मेल, वाट्सएप या कुरियर के जरिए बिना देर किए भिजवाएं। विधायकों के स्पष्टीकरण के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

बैठक में सदस्य अनादि ब्रह्म ने कहा कि अनुशासनहीनता के मामले में सभी स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए अनुशासन समिति कांग्रेस संविधान के प्रावधानों के अनुसार निष्पक्ष तरीके से निर्णय करेगी।

बैठक में अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह अनादि ब्रह्म, केशव महतो कमलेश, काली चरण मुंडा, शमशेर आलम, अमूल्य नीरज खलखो ने भाग लिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और विधायक इरफान अंसारी को कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल के हावड़ा से भारी मात्रा में नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पार्टी ने तीनों विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया।