Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार में चोरों के अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के सामान के साथ चारो सदस्य गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी को मिली गुप्त सूचना पर बरवाडीह थाना पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सभी चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि हाल के दिनों में लातेहार, सतबारा, पलामू सदर, रांची व लोहरदगा के इलाके में एक चोर गिरोह सक्रिय था। इनके द्वारा कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इसी दौरान बरवाडीह इलाके में इनके सक्रिय होने की सूचना मिली।

KIDZEE Ad

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीपीओ दिलु लोहरा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित एसआईटी ने मुर्गीडीह पिकेट के सामने वाहन चेकिंग के दौरान तीन चोरों को गिरफ्तार किया। जिसमें अनूप कुमार उर्फ बड़ा दीपक पिता मेडाट कुजूर (शांतिपुर, महुआडांड़, लातेहार) उपेंद्र सिंह पिता दिकदार सिंह (गुआ चुंगरू, छिपादोहर, लातेहार) मौसम अंसारी पिता जमाल अंसारी (लपरा, मैक्लुस्कीगंज, रांची) को पकड़ा गया।

इनकी निशानदेही पर मैक्लुस्कीगंज में छापामारी कर कांड में शामिल चौथे आरोपी विष्णु मेहता पिता बिंदेश्वरी महतो (मैक्लुस्कीगंज, रांची) को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया। इस गिरोह के सदस्य ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराते थे एवं मुख्य रूप से डाल्टनगंज, बरवाडीह, लातेहार, चंदवा, मैक्लुस्कीगंज, खलारी व रांची में चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। मुख्य रूप से बंद पड़े क्वार्टर एवं घर में लगी मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

बरामद सामान

तीन मोटरसाइकिल एक बरवाडीह से चोरी किया, एक चंदवा से चोरी किया और एक डाल्टनगंज से चोरी किया हुआ बरामद किया गया है। जबकि बरवाडीह से चोरी किया एक साइकिल बरामद किया गया है। इसके अलावा बरवाडीह से चोरी की लैपटॉप एक, बरवाडीह से चोरी की टैब एक, बरवाडीह से चोरी का इन्वर्टर एक, मोबाइल फोन 19, चांदी की चेन दो, चांदी की अंगूठी दो, चांदी की बिछिया दो, चांदी की पायल दो जोड़ा और 2500 रुपये नगद बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की घटना में प्रयुक्त सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार चोर गिरोह के सदस्यों के खिलाफ महुआडांड़, छिपादोहर, चंदवा और खेलारी थाने में दर्जनों मामले दर्ज हैं।

छापामारी दल

एसडीपीओ बरवाडीह दिलू लोहरा, श्रीनिवास सिंह थाना प्रभारी बरवाडीह, पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार मेहता, सहायक अवर निरीक्षक पंचरत्न राय यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अजय दास लातेहार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक रोहित कुमार महतो लातेहार थाना, पुलिस अवर निरीक्षक नारायण यादव चंदवा थाना और सशस्त्र बल शामिल थे।