झारखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों को आठ जनवरी तक बंद रखने के निर्देश, जानिये वजह
रांची : झारखंड में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आठ जनवरी तक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक का शैक्षणिक कार्य बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। सरकार के सचिव के रवि कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जारी आदेश में बताया गया है कि शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने झारखंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों को आठ जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया है। नौ जनवरी से कक्षाएं सामान्य रूप से शुरू होंगी।
इस दौरान शिक्षक विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अभिलेख अद्यतन करेंगे व ऑनलाइन डाटा एंट्री करेंगे। गरीब बच्चों की खाद्य सुरक्षा के आलोक में इस अवधि में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।