Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

लातेहार जिला शिक्षा पदाधिकारी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, डीसी को कार्रवाई के निर्देश

DC DEO Latehar news

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के एक मामले पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान लिया है. मंत्री जगरनाथ महतो ने जांच का निर्देश दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कार्रवाई करने का निर्देश लातेहार डीसी अबु इमरान को दिया है.

डीसी ने दिया जवाब
शिक्षा मंत्री की ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए लातेहार डीसी अबु इमरान ने जवाब दिया है कि दिनांक 06.02.2022 को पत्रांक-38 के द्वारा कारणपृच्छा की गई है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी
.

शिक्षा विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर ने लगाया है आरोप
बता दें कि शिक्षा विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर विभाग के ही कम्प्यूटर ऑपरेटर अली अख्तर ने विभाग के डीएसई सह डीईओ निर्मला कुमारी बरेलिया पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने ट्वीट कर जांच की मांग की थी. जिसपर शिक्षा मंत्री ने जांच का आदेश दिया है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने मामले पर ट्वीट कर सरकार पर कसे तंज
इधर इस मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट कर जांच करने की मांग की। उन्होंने ट्वीट कर सीएम हेमंत सोरेन से कहा कि डीएसई/डीईओ पर रोज नए गंभीर आरोप लग रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार कार्रवाई की तो बात छोड़ दीजिए एक शो कॉज भी नहीं हुआ है. आप तो भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं. कृप्या आरोपों की जांच तो शुरू करवाएं.

क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक से भी की गयी है शिकायत
उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को भी ट्वीट पर टैग किया था. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय लातेहार जिला में फैली व्याप्त भ्रष्टाचार और जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया की ओर से किये जा रहे अवैध वसूली की शिकायत क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक लातेहार को किया गया है.

उन्हें यह शिकायत डीएसई लातेहार के अधिकारिक मेल से की गयी है. यह डीएसई कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर अली अख्तर की ओर से क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक को भेजी गयी है. इस मेल में शिकायत करते हुए कहा गया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया अपने कार्यालय में कार्यरत विभिन्न निम्न और वरीय अधिकारियों के माध्यम से वसूली करती हैं.

DC DEO Latehar news

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *