Breaking :
||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद

विदाई सह सम्मान समारोह में डीईओ ने कहा शैक्षणिक कार्य के अलावे समाज को सुधारने का काम करते हैं शिक्षक

संजय राम/बारियातू

लातेहार : बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को बालूमाथ व बारियातू के शिक्षक संघ द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया ने की।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी बरेलिया, मनिका बीइओ जयशंकर राम, चन्दवा बीइओ जवाहर प्रसाद, हेरहंज बीइओ हाकिम प्रमाणिक, बारियातू प्रगतिशील शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजिव कुमार, बालूमाथ अध्यक्ष अंजनी अंजन, बालूमाथ एंव बारियातू के सेवानिवृत्त बीईओ पुरूषोत्तम कुमार तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर व सरस्वती माता की चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने बारियातू व बालूमाथ के सेवानिवृत्त बीईओ पुरुषोत्तम कुमार तिवारी, बारियातू रामवि से सहायक शिक्षिका तारामणी पन्ना व सिमरसोत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक ललित एक्का को माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ा व सूटकेस में अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

सम्मान सह विदाई समारोह के मौके पर डीईओ बरेलिया ने कहा क़ि शिक्षक कभी सेवानृवित नही होते हैं। शिक्षक शैक्षणिक कार्य के अलावे समाज को भी सुधारने का कार्य करते हैं। सभी को अपने अपने क्षेत्र में मिलजुलकर कार्य करना चाहिए।

सेवानृवित बीईईओ तिवारी ने भावुक होते हुए कहा कि बारियातू व बालूमाथ में अपने कार्यकाल के दौरान जो सम्मान व प्यार मिला है, मैं उसे भूला नही सकता।

मंच का संचालन शिक्षक संजय पासवान ने किया। इधर, बारियातू बालूमाथ के लिए बीईईओ के रूप में हेरहंज के बीईईओ हाकिम प्रामाणिक को प्रभार दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *