Breaking :
||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
Friday, December 1, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में अवैध कोयला लदा हाइवा जब्त, दो गिरफ्तार, जांच जारी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना पुलिस ने अवैध कोयला लदा 14 चक्का हाइवा OD14U 1391 गाड़ी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस अवैध कारोबार में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर आगे की पुलिसिया जांच जारी है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मगध कोलियरी माइंस से अवैध कोयला लोड कर हाइवा मासीलोंग के रास्ते चतरा जाने वाली है। मामले में आवश्यक कार्रवाई को लेकर अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद को सूचना की पुष्टि के लिए निर्देशित किया गया।

सूचना के बाद मगध के सीसीएल सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक सूर्यदेव रविदास के सहयोग से 9 नंबर कांटा के सामने बैरियर के पास छापामारी की गयी। जहां से अवैध कोयला लोड हाइवा को पकड़ा गया। जबकि मौके से इस कार्य में संलिप्त हाइवा के चालक व उपचालक को गिरफ्तार किया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गिरफ्तार चालक सुनील लोहरा (20 वर्ष) पिता जोगेश्वर लोहरा (राजगुरु, थाना बरियातू, जिला लातेहार) व उप चालक ईश्वर प्रजापति पिता स्वर काली प्रजापति (ग्राम सराडू, थाना टंडवा, जिला चतरा) शामिल है। नियम संगत गाड़ी और गाड़ी मालिक सहित मौके वारदात पर गिरफ्तार चालक और उप चालक पर कोल माइन्स एक्ट, 21 एमएमडीआर एक्ट और 13 जीएम एक्ट का मामला दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को लातेहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अवैध कोयला लोड करने आदि को लेकर आगे का अनुसंधान जारी है। जब्त हाईवा को अमरवाडीह पीकेट पर रखा गया है। जब्त कोयला लगभग 24 टन बतायी जा रही है। जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये होगी।

इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के अलावा अमारवाडीह पुलिस पिकेट प्रभारी प्रेम कुमार निषाद, सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक सूर्यदेव रविदास सीसीएल मगध कोल परियोजना व अमरवाडीह पिकेट पर तैनात सैट 165 सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।